Uncategorized

Iran Missile Attack On Israel: इजरायल-ईरान जंग पर अमेरिका में बड़ी बैठक, इस देश का देगा साथ, राष्ट्रपति बाइडेन ने अपनी सेना को दिए ये निर्देश

नई दिल्लीः Iran Missile Attack On Israel: हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास चीफ इस्माइल हानिया की इजरायली हमले में मौत के बाद ईरान भड़क उठा है। ईरान ने इजरायल के अलग-अलग इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। मंगलवार रात तेल अवीव और यरुशलम के पास कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं। ईरान के हमले के बाद इजरायल की मदद के लिए अमेरिका आगे आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को अमेरिकी सेना को इजरायल की सहायता करने के निर्देश दिए हैं और ईरान की मिसाइलों को मार गिराने के लिए भी कदम उठाए हैं।

Read More : DA Hike Latest Update News Today: नवरात्रि से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, आज से बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

बैलिस्टिक मिसाइल हमला शुरू करने की ईरानी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए उपराष्ट्रपति हैरिस और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन ने बैठक की। बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज, मेरे निर्देश पर संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने सक्रिय रूप से इजरायल की रक्षा का समर्थन किया। हम अभी भी प्रभाव का आकलन कर रहे हैं… ऐसा प्रतीत होता है कि हमला पराजित और अप्रभावी हो गया है। यह इजरायली सैन्य क्षमता और अमेरिकी सेना का प्रमाण है। यह इस हमले की आशंका और बचाव के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल के बीच गहन योजना का भी प्रमाण है…संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल का पूर्ण समर्थन करता है। मैंने अपनी पूरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ सिचुएशन रूम में सुबह और दोपहर का कुछ हिस्सा बिताया है और इजरायलियों के साथ परामर्श किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा टीम इजरायली अधिकारियों और उनके समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में रही है।

#WATCH | US President Joe Biden says, “Today, at my direction, the United States military actively supported the Defense of Israel, and we’re still assessing the impact… The attack appears to have been defeated and ineffective. This is a testament to the Israeli military… pic.twitter.com/FFGrLtyDgh

— ANI (@ANI) October 1, 2024

Read More : Today News and LIVE Update 2 October: ईरान ने इजरायल पर किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले, भड़के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने Iran को दी ये चेतावनी 

 

इजरायल की सुरक्षा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल – कमला हैरिस

वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, “आज ईरान ने लापरवाही से हमला करते हुए इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं। ईरान मध्य पूर्व में एक अस्थिर करने वाली, खतरनाक ताकत है और इजरायल पर आज का हमला इस तथ्य को और अधिक प्रदर्शित करता है। इससे पहले आज मैं राष्ट्रपति बाइडन और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ सिचुएशन रूम में थी क्योंकि हमने वास्तविक समय में हमले की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। मैं अमेरिकी सेना को इजरायल को निशाना बनाने वाली ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के राष्ट्रपति बाइडन के आदेश का पूरी तरह से समर्थन करती हूं, जैसा कि हमने अप्रैल में किया था। शुरुआती संकेत ये हैं कि हमारी मदद से इजरायल इस हमले को नाकाम करने में कामयाब रहा। हमारी संयुक्त सुरक्षा प्रभावी रही है, और इस ऑपरेशन और सफल सहयोग ने कई निर्दोष लोगों की जान बचाई है। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगी कि इजरायल के पास ईरान और ईरान समर्थित आतंकवादी मिलिशिया के खिलाफ अपनी रक्षा करने की क्षमता हो। इजरायल की सुरक्षा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है। ईरान न केवल इजरायल के लिए खतरा है, बल्कि क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों, अमेरिकी हितों और पूरे क्षेत्र में ईरान के हाथों पीड़ित निर्दोष नागरिकों के लिए भी खतरा है…, हम अमेरिकी बलों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। हम ईरान के आक्रामक व्यवहार को बाधित करने और उन्हें जवाबदेह बनाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।

#WATCH | US Vice President Kamala Harris says, “Today, Iran launched approximately 200 ballistic missiles at Israel in a reckless embrace an attack. I condemn this attack unequivocally. Iran is a destabilizing, dangerous force in the Middle East, and today’s attack on Israel only… pic.twitter.com/dKgSg2GTJ7

— ANI (@ANI) October 1, 2024

Read More : Gandhi Jayanti 2024: बापू के एक आवाज पर पूरा देश हो गया था इकठ्ठा, महात्मा गांधी के 7 आंदोलनों ने उखाड़ दिए थे अंग्रेजों के पैर

जो बाइडन ने ईरानी हमले को बताया विफल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले को लेकर रहा कि, मेरे निर्देश पर अमेरिका की सेना ने इस्राइल की रक्षा का सक्रिय रूप से समर्थन किया है और हम अभी भी इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। लेकिन अब जो हमें पता है कि ईरान का ये हमला पूरी तरह से विफल और अप्रभावी प्रतीत होता है। यह इस्राइल की सैन्य क्षमता और अमेरिकी सेना का प्रमाण है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button