Uncategorized

फर्जी कैबिनेट मंत्री पर दर्ज हुई असली FIR, मामले का खुलासा हुआ तो उड़े पुलिस के होश

भिंड: भिंड में एक युवक को रुतबा दिखाने के उद्देश्य से फर्जी आदेश के जरिए कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त करना भारी पड़ गया। गोहद थाना पुलिस ने तथाकथित दर्जा प्राप्त मंत्री के खिलाफ अपराधिक BNS की धारा319(2), 336(2), 336(3), 340(2),धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है।

दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ आईएएस शेलवाला मार्टिन के नाम से एक पत्र भिंड जिले की सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टर मनोज सिंह श्रीवास को मध्य प्रदेश राज्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने का आदेश था।

read more:  Regularization and salary hike: नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग, गांधी जयंती पर जल सत्याग्रह करेंगे ये कर्मचारी 

मनोज श्रीवास के कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई होल्डिंग, बैनर समर्थनों द्वारा लगाए जाने लगे थे। जिसकी स्थानीय भाजपा नेता द्वारा की गई शिकायत पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा संज्ञान लेते हुए तथाकथित दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री की शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच कराई गई। तो मामला कूट रचित दस्तावेजों का पाया गया। पत्र के माध्यम से भिंड पुलिस अधीक्षक को एफआईआर के निर्देश दिए थे, जिसके बाद गोहद थाना में मनोज श्रीवास के खिलाफ अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

read more:  CRPF jawan Suicide: सीआरपीएफ ने जवान ने खुद के सिर पर मारी गोली, मौके पर ही मौत, लगातार बढ़ रही ख़ुदकुशी की घटनाएं

आपकी बता दें कि कुछ दिन पहले भी तथाकथित युवक की गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी पर हूटर और मानव अधिकार प्रदेश संगठन अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन की नेम प्लेट भी लगा रखी थी । जिस पर बीते दिनों चालानी कार्रवाई भी की गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button