श्री अरविन्द सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
*श्री अरविन्द सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन संपन्न*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
01 अक्टूबर 2024/श्री अरविन्द सोयाइटी का आज वार्षिक सम्मलेन संपन्न हुआ। इस समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समिति की अध्यक्ष डॉ इंदिरा मिश्र ने बताय कि इसका उद्देश्यक भारत के विभिन्न प्रदेशो में श्री अरविन्द के महत्वपूर्ण संदेशों को फैलाना है। अरविन्द सोसाइटी की विभिन्न शाखाओं और केन्द्रों के माध्यम से अपनी नियमित बैठकों को और ध्यान केन्द्रों में जाता है। उन्हीं को एक दूसरे के कार्यक्रमों से परिचित कराने के लिए इस समिति की बैठके आयोजित की जाती है। श्री अरविन्द सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ानी जरूरी है। सदस्यों को सोसाइटी की हिन्दी अथवा अंग्रेजी की पत्रिका में क्रमशः अग्निशिखा और ऑल इंडिया मैनेजमेंट भेजी जाती हे। ये पत्रिकाएं मासिक है।
डॉ. इंदिरा मिश्रा ने बताया कि रायपुर शाखा से नवाकूर नाम की मासिक पत्रिका भी विगत 12 वर्ष से चल रही है। इसे पत्रिका में भी श्री अरविन्द एवं उनके मां के जीवन की जानकारी दी जाती है। इसके अतिरिक्त उसके समसामयिक घटनााओं, विज्ञान एवं उच्च साहित्यिक रचनाएं भी रहती है। बिलासपुर में श्रीमती मंजू मित्रा है। इस सोसाइटी की सदस्यता लेने के इच्छुक लोग उनसे सम्पर्क कर सकते है। रायपुर से आज की सभा में आने वाले में डॉ. इंदिरा मिश्र (सेवानिवृत्त आईएएस) के अलावा, रायपुर शाखा के कोषाध्यक्ष प्रो. ओपी कश्यप एवं नवाकुर की सहसम्पादक डॉ. गीता वर्मा, सदस्य श्रीमती सरला वर्मा थी। सभा में उपस्थित सभी अभ्यागतों का इस आयोजन में स्वागत किया गया। बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. महादेव कावरे तथा कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दूरभाष पर दी।