लोकसभा में नियम 377 के तहत उठा बस्तर का मुद्दा
भानपुरी । लोकसभा के कार्यवाही के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने नियम 377 के अधीन सूचना के माध्यम से एकलव्य आवासीय विद्यालय का मामला उठाते हुए कहा- बस्तर संसदीय क्षेत्र जिसमे 7 जिले और 32 ब्लॉक शामिल है, बस्तर आदिवासी क्षेत्र होने के वजह से शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है।
शिक्षा जगत में केंद्र सरकार के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ,अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों एवं पिछड़े क्षेत्रों के लिये उच्च शिक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा है।वर्तमान में बस्तर संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 13 विकासखंडों में एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित है।इस क्षेत्र के शेष 19 ब्लॉकों में एकलव्य आवासीय विद्यालय नही होने के कारण इसका इसका लाभ इन 19 ब्लॉकों में रहने वाले बच्चों को नही मिल पा रहा है।
उक्त जनहित के मामले को बस्तर सांसद दीपक बैज ने नियम 377 के अधीन सूचना में उठाते हुई सदन के पटल रखा ,जिसका भारत सरकार के द्वारा लिखित में जवाब दिया जाएगा जो निश्चित तौर पर बस्तर के हित में आयेगा।