छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन

*उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 30 सितंबर 2024/ 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में होगा। बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी सभा गृह में सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इस अवसर पर वरिष्ठजनों के सम्मान हेतु पंजीयन, आई.एम.ए. द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, विशेष आवश्यकता वाले वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण हेतु चिकित्सकों के प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीयन, वरिष्ठजनों एवं शासकीय कलाकारो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जावेगी। मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव की उपस्थित में होगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, महापौर श्री रामशरण यादव तथा जिले के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगें।

Related Articles

Back to top button