छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम गोढ़ी में किया 1 करोड़ 64 लाख का भूमिपूजन।*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम गोढ़ी में किया 1 करोड़ 64 लाख का भूमिपूजन।*
*कहा- प्रदेश सरकार निरंतर जनता की हितों के लिए कार्य कर रही है।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम गोढ़ी में 1 करोड़ 64 लाख रु के विकास निर्माण कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों सौगात दी। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत मे 15 लाख के लागत से सामुदायिक भवन 15 लाख के लागत से सीसी रोड, बोर खनन, शासकीय उचित मुल्य की दुकान 16.29 लाख संस्कृति भवन रंग मंच 8 लाख साथ ही पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार हेतु 1 करोड़ 10 दस लाख के लागत से निर्माण किया जाना है। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनता की हितों के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है।जिन विकास कार्यों का भुमिपूजन हुआ है वह ग्रामों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार है जिसने सभी वर्गों को सम्मान दिया है हर व्यक्ति के लिए भाजपा में मान सम्मान है किसी भी सरकार ने किसानों के लिए सम्मान नहीं दिया भाजपा ने किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि के रूप में सम्मान दिया है श्री कौशिक ने कहा भाजपा सरकार के रहते हर गांव में पक्की सड़क बनी हुई है हर गांव में स्कूल, अस्पताल तथा शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। हमारा संकल्प है कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के हर घर मुलभुत सुविधा प्राप्त हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण आमजन उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button