Uncategorized

MP Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से खचाखच भरी बस, 9 यात्रियों की मौत, 24 लोग घायल, जानें कहां हुआ ये बड़ा हादसा

मैहरः MP Road Accident मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यात्री बस रीवा से नागपुर जा रही थी। पूरा मामला नादान देहात थाना क्षेत्र का है।

Read More : Today Rashifal : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव.. ॐ सूर्याय नम: का करें जाप, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी हर कार्य में सफलता

MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। आभा ट्रैवल्स की बस (यूपी 72 टी 4952) रीवा से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान वह ढाबे के किनारे खड़े हाइवा में घुस गई। हाइवा में पत्थर लोड थे। इस कारण बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। कुछ शव और घायल लोग बस में फंस गए थे। इन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। गैस कटर से बस का दरवाजा काटा गया।

Read More : Aaj ka Rashifal : धनु राशि वालों की मेहनत आज लाएगी रंग, कर्क सहित इन राशि वालों पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें सतना रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी लोगों का मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सुधीर अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

#WATCH | Madhya Pradesh: On collision of a bus and dumper in the Maihar District, Maihar SP Sudhir Agarwal says, “In this accident, 17-20 injured have been admitted to different hospitals… 6 people have lost their lives. The bus was going from Prayagraj to Nagpur… The… pic.twitter.com/XhzyH4w17L

— ANI (@ANI) September 29, 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button