छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल हुए पंडरिया से युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी*

*छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल हुए पंडरिया से युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी**छत्तीसगढ़ की जनता 9 महीने में ही भाजपा सरकार से ऊब गई – रवि चंद्रवंशी**प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के नेतृत्व में गिरौदपुरी धाम से रायपुर तक चलेगी 6 दिवसीय पद यात्रा**छत्तीसगढ़ में बढ़ती अराजगता,सभी वर्ग पर हो रहे अन्याय के खिलाफ छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा**यात्रा में लगातार दूसरे दिन पंडरिया क्षेत्र के युवावों के साथ चल रहे है,लगातार 6 दिन चलने का है लक्ष्य – रवि चंद्रवंशी*कुंडा कवर्धा- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मानो अपराधियो के अच्छे दिन आ गए हो, लगातार पूरे प्रदेश में अराजगता का माहौल बना हुआ है। दिन प्रतिदिन हत्या बलात्कार के मामले दिखाई दे रही है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज के नेतृत्व में पावन गिरौदपुरी धाम से लेकर रायपुर तक 125 किलोमीटर की पद यात्रा निकाली जा रही है जिसको छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का नाम दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के अनुसार छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में शान्ति स्थापित करना है आज भाजपा की सरकार में कानून व्यस्था चौपट हो गई है जिसके कारण सभी समाज के ऊपर अत्याचार बढ़ता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने की मंशा से पूरी कांग्रेस पार्टी आज छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा पर निकली है।
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल पंडरिया के युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले 9 महीने की भाजपा सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता उब चुकी है। कानून व्यवस्था सरकार के हाथ से निकल चुका है जिसका जीवंत परिणाम हमारे कवर्धा जिले में देखने को मिल रहा है जहाँ एक ओर पुलिस हिरासत में पुलिस की मार से एक युवक की मौत हो रही है तो दूसरी ओर रेत माफिया वन कर्मियों पर जानलेवा हमला कर रहे है ऐसा प्रतीत हो रहा मानो भाजपा सरकार में अपराधियों को अपराध करने का लाईसेंस मिल गया हो।
चंद्रवंशी ने आगे यह भी कहा कि यदि भाजपा के मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ नही सम्हल पा रहा हो तो नैतिकता के नाते स्तीफा दे दे जिससे आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ीयो की रक्षा कांग्रेस पार्टी करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगी

Related Articles

Back to top button