छत्तीसगढ़
पोहा मिल में चौकीदार की गिरने से मौत, भड़के ग्रामीण एवं मजदूर कर रहे हंगामा
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा- सोनबरसा के जेबी ट्रेडर्स पोहा मिल में चौकीदार की गिरने से मौत हो गई। मौत के बाद भड़के परिजन, ग्रामीण और मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया है। लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को मिल में रख प्रदर्शन कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार जेबी ट्रेडर्स पोहा मिल में कार्यरत चौकीदार की ड्यूटी के दौरान उंचाई से गिरने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन, मजदूर और ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया परिजनों ने 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। वहीं, मुआवजा नहीं मिलने से शव को रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100