सेक्टर-9 हनुमान मंदिर के पुजारियों पर जुर्माना

भिलाई – संभवतः यह पहला मामला होगा जब कचरा फैलाने के आरोप में मंदिर के पूजारी पर ही जुर्माना ठोक दिया गया। जुर्माना भी छोटा मोटा नहीं पूरे 12 सौ का। साथ ही पंडित जी को समझाया गया कि दोबारा जुर्माने से बचना है तो गीला व सूखा कचरा का सहीं इस्तेमाल करें। गीले कचरे से खाद बनाएं।
दरअसल हुआ ये कि भिलाई निगम जोन पांच स्वास्थ्य विभाग तथा बीएसपी नगर सेवा विभाग की टीम सरप्राइज चेकिंग में निकली। चेकिंग के दौरान टीम सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर तथा मानव आश्रम पहुंची। मानव आश्रम में तो सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई, पर हनुमान मंदिर में खासा कचरा पाया गया। मंदिर में चढ़ने वाले फूल, नारियल के छिलके, झिल्ली यहां वहां फेंके पाए गए। टीम ने फौरन पुजारी को तलब किया। पूछा कि सूखे व गीले कचरे का इस्तेमाल किस तरह किया जाना है इसकी जानकारी नहीं है क्या। पूजारी कोई जवाब नहीं दे सके। टीम ने फौरन पुजारी को 12 सौ रुपये का फाइन ठोककर पर्ची थमा दिया। कुछ देर तक तो पूजारी हड़बड़ाए रहे। मंदिर व भक्तो का हवाला दिया। टीम ने एक न सुनी। आखिरकर 12 सौ रुपये जुर्माना पटाना पड़ा।