Uncategorized

BPSC 70th Notification 2024: आज से 1957 पदों के लिए आवेदन शुरू, जरूरी योग्यता और चयन प्रकिया की पूरी जानकारी यहां देखें

BPSC 70th Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर चुका है और अब आज यानि 28 सितंबर से इसके लि‍ए आवेदन शुरू हो रहे हैं। आवेदन करने के ल‍िए आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया करनी होगी।

आपको बता दें कि बीपीएससी ने इस बार कुल 1957 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है। आवेदन करने के ल‍िए आपको आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। वहीं आवेदन फॉर्म भरने की आख‍िरी तारीख 18 अक्तूबर है।

BPSC 70th Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क

फॉर्म के साथ सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबक‍ि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्‍क देना होगा। वहीं बिहार डोमेन की महिला उम्मीदवारों को भी 150 रुपये का आवेदन शुल्‍क देना होगा। एग्‍जाम फीस का भुगतान आप ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

BPSC 70th Vacancy 2024 : पदों की संख्‍या और व‍िवरण

बीपीएससी ने टोटल 1927 पदों के रिक्तियां जारी की है। ज‍िन पदों पर इस परीक्षा के जर‍िये भर्ती होगी, उसमें अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट, अधीक्षक, उप पंजीयक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गन्ना पदाधिकारी, रोजगार पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, निरीक्षक, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी शाम‍िल हैं।

BPSC 70th Vacancy 2024 : आवश्यकत योग्यता

अगर आप क‍िसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री रखते हैं तो आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20, 21 या 22 वर्ष (पद के अनुसार) होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

BPSC 70th Exam 2024 : परीक्षा और चयन प्रक्रिया

पूरी चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। सबसे पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य परीक्षा है। सबसे आख‍िर में पर्सनल इंटरव्‍यू या डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन होगा।

BPSC 70th Exam 2024 : परीक्षा का पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से प्रश्न होंगे जो ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप के होंगे। परीक्षा 2 घंटे चलेगी और कुल 150 अंकों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत आंसर के लिए एक तिहाई अंक कटेंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में अनिवार्य विषय और वैकल्पिक विषय शामिल हैं। मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंकों की होगी।

read more:  Ranbir Kapoor in Dhoom 4: Dhoom 4 में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, निभाएंगे खतरनाक रोल!

read more:  Odisha Bus Accident: हादसे का शिकार हुई श्रद्धालुओं से भरी बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button