Uncategorized

DA Hike Latest News: महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, नवरात्रि से पहले भर गई सरकारी कर्मचारियों की झोली

देहरादूनः DA Hike Latest News शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। डीए यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का रास्ता अब साफ हो गया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को नवरात्रि गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। एक जनवरी 2024 से यह प्रभावी होगा। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को मोटा एरियर मिलेगा। उतराखंड की धामी सरकार ने यह तोहफा प्रदेश के सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों और प्राधिकरणों में सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को दिया है।

Read More : Indore News : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के वॉइस पर गुंडे ने डाला स्टेटस, दे दी पुलिस को खुलेआम चुनौती, जानें पूरा माजरा 

DA Hike Latest News मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार ने पहले ही बढ़ोतरी कर दी थी, लेकिन सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों और प्राधिकरण के कर्मचारियों को अभी तक बढ़े हुए डीए का लाभ नहीं मिल रहा था। अब सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी 4 प्रतिशत की रहेगी। सातवें, छठे और पांचवें केंद्रीय वेतनमान में कार्यरत इन कार्मिकों को एक जनवरी, 2024 से बढ़ी दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से हजारों सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।

Read More : Congress Nyay Yatra: कांग्रेस की न्याय यात्रा का दूसरा दिन, पीसीसी चीफ दीपक बैज आज लवन से बरतोरा तक करेंगे पैदल यात्रा 

इधक, उत्तर प्रदेश में भी अब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। दिवाली से पहले 15 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं राज्‍य सरकार गैर राजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान कर सकती है। हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान केंद्र सरकार की ओर से इजाफे के बाद ही किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button