बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, चालक की मौत, दो महिलाएं घायल

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- बैकुंठपुर धनुहर नाला के पास शुक्रवार की दोपहर एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, वहीं महिला व उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चावल लोड ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीबी 9555 बैकुंठपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोपहर बाद लगभग तीन से चार बजे से बीच धनुहर नाला के पास अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने घाट चढ़ रही बाइक क्रमांक सीजी 16 सीबी 8060 को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें मदनपुर निवासी 26 साल का बाइक सवार संतलाल अपनी पत्नी सुमित्रा और साली को लेकर मनसूख अस्पताल जा रहा था। ट्रक की टक्कर से तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सड़क पर गंभीर हालत में तड़पता देखकर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने युवक संतलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बहनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक महासमुंद का है जो रायपुर से सरकारी चावल लेकर आ रहा था।
इलाज के लिए आ रहा था
घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी ने चार दिन पहले ही मनसूख अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार की दोपहर वह इलाज के लिए मनसूख अस्पताल जा रहे थे, धनुहर नाला के पास ट्रक ने चपेट में ले लिया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100