Nepal All Flights Cancelled: यहां मौसम ने दिखाए तीखे तेवर, रद्द की गईं सभी घरेलू उड़ानें, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Nepal All Flights Cancelled: इन दिनों भारी बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। जिस वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां मुंबई में भारी बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब पड़ोसी देश नेपाल में भी बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। जिस वजह कई उड़ाने रद्द कर दी गई है।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि, खराब मौसम के कारण देश भर में सभी घरेलू उड़ानें शनिवार सुबह तक स्थगित कर दी गई हैं। यह घोषणा नेपाल के मौसम पूर्वानुमान प्रभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद की गई है, जिसमें देश भर में भारी बारिश और संभावित प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी दी गई है।
Nepal All Flights Cancelled: राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण (NDRRMA) ने भी रेड अलर्ट के जवाब में कदम उठाए हैं। प्राधिकरण ने दो दिनों के लिए रात्रि वाहन संचालन को निलंबित कर दिया है और लोगों को बिना आवश्यक लंबी दूरी की यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो