Weather Today: अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट
नई दिल्ली: Weather Today मानसून की विदाई होने वाली है। लेकिन जाते जाते बादल उग्र रूप दिखा रहे हैं। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस महीने चौथी बार स्ट्रॉन्ग साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है। जिससे कई राज्यों में बारिश की संभावना है।
Weather Today मौसम विभाग ने 7 राज्यों के लिए अधिक बारिश की संभावना चताई है। साथ ही 9 राज्यों में भारी बारिश का आसार है। पहाड़ी राज्यों में भी बारिश होने का अलर्ट रहेगा। आइए जानते हैं आज का मौसम का हाल।
आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुजरात, उपहिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश होगी। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोराम, त्रिपुरा और झारखंड में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश तक बना हुआ है। जिससे जिससे महाराष्ट्र, गुजरात और कोंकण में भारी बारिश हो रही है। जिसका असर पूरे देश के राज्यों में पड़ रहा है। मध्य बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है।
झारखंड में मौसम का हाल
इसाइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से आज भी पूरे झारखंड में आसमान में बादल छाए रहने, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के झोंके के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वहीं, पलामू और संथाल प्रमंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र, रांची ने इन सात जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rainfall Warning : 27th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 27th सितंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #konkan #goa #Gujarat #Maharashtra #ArunachalPradesh #WestBengal #bihar #assam #meghalaya #sikkim #Jharkhand #Uttarakhand #UttarPradesh… pic.twitter.com/HGuY4QUnEt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 26, 2024