स्वच्छता ही सेवा अभियान के दसवें दिन मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में “स्वच्छ फूड इनिसियेटिव” थीम पर केंटीनों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए

*स्वच्छता ही सेवा अभियान के दसवें दिन मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में “स्वच्छ फूड इनिसियेटिव” थीम पर केंटीनों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए ।*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर :- 26 सितम्बर 2024
भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के दसवें दिन आज “स्वच्छ फूड इनिसियेटिव” थीम पर बिलासपुर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के केंटीन, खानपान स्टॉलों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुपम दत्ता के नेतृत्व में उसलापुर स्टेशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में स्थित सभी खानपान स्टॉलों में गहन स्वच्छता निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री रखने एवं खाना पकाने के बर्तनों कचरों का निपटान के साथ ही साथ स्वच्छता को प्रभावित करने वाली अन्य स्थानों की स्वच्छता की जांच की गई। केंटीन के अंदर कार्य करने वाले वेंडर्स रसोईया सभी का परिचय-पत्र मेडिकल कार्ड एवं समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। पैकेट में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की बनने की तिथि, उपयोग करने की तिथि तथा बेचने की दर आदि की जांच की गई। साथ ही खाने के सामानों की गुणवत्ता जांची गई तथा हमेशा ढककर रखने का निर्देश दिया गया। सभी सामानों को निर्धारित दरों में ही बेचने एवं ग्राहकों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने की बात भी कही। सभी स्टॉल संचालकों को सूखे एवं गीले कचरों के निष्पादन हेतु अलग-अलग डस्टबिन का सेट हमेशा उपलब्ध रखने एवं कचरों का निपटान नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही मंडल के खानपान सुविधा आधारित सभी स्टेशनों के स्टॉलों में स्वच्छता का निरीक्षण किया गया। नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में स्थित केंटीन एवं फूड स्टॉल के अंदर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण कर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया गया |
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 27 सितम्बर को “स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव ” थीम पर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कला-नृत्य, नुक्कड़-नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा |