छत्तीसगढ़

22 वार्डों के लिए कांग्रेस के 36 प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन

कोंडागाँव । नामांकन भरने के अंतिम दिन नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से 22 वार्डो के लिए 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। नामांकन भरते वक्त
कांग्रेस प्रत्यासी अपने चहेते पीसीसी चीफ व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने बचे हुए 5 वार्डो के प्रत्याशियों का नामांकन भरवाया। इसके साथ ही जोगी कांग्रेस पार्टी व कम्युनिस्ट पार्टी व निर्दलीयों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

अब तक कुछ वार्डों में फाइनल नहीं प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी नगर पालिका चुनाव के लिए बिगुल बजा दिया है। कांग्रेस ने 6 दिसम्बर को शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ पार्षद पद के उम्मीदवार, पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करने जिला कार्यालय पहुंचे। इस पूरे तामझाम में सबसे रोचक बात रही कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी पूछे जाने के बाद उमीदवारों की घोषणा में किस वार्ड से कौंन होगा बता नही पाये, कुछ वार्डो में सिंगल नाम है। ऐसे में नगरपालिका कोंडागांव के लिए 22 वार्डो के लिए 36 उमीदवारों ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।

जिन्होंने नामांकन दाखिल किया उनमे 1 महात्मा गांधी वार्ड -श्रीमती सुशीला कोर्राम, श्रींमती ज्योति बंजारे, 2 सुभाष चंद बोस वार्ड- तुलाराम पोयाम, 3 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड- कामदेव कोर्राम, 4 डोंगरी पारा वार्ड- राजेंद्र देवांगन,5 जामकोट पारा- योगेंद्र पोयाम, 6 बाजार पारा वार्ड- श्रींमती तबस्सुम बानो, श्रींमती सुनीता यादव,7 शीतला पारा वार्ड- सुरेंद्र मिश्रा, विजय चौबे, 8 विकास नगर- मनीष श्रीवास्तव, 9 तहसील पारा वार्ड- तरुण गोलछा, 10 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड- माही रैकवार, श्रींमती चंचला विश्वास, 11 दंडकारण्य वार्ड- भोकु झाली, गुणमति नायक, एम डी बघेल, 12 भेलवापदर वार्ड- मंगल साहु, 13 बंधा पारा वार्ड- शंभु मरकाम, श्रीमती ललिता नेताम 14फारेस्ट कालोनी वार्ड- श्रींमती आरती नेताम, श्रींमती पार्वती सोरी, 15 शहिद वीरनारायण वार्ड ( कोपाबेडा वार्ड )- कमलकांत गागड़ा, 16 अम्बेडकर वार्ड- श्रींमती अरुणा मंडावी, 17 अस्पताल वार्ड- श्रीमती शांति पांडे, 18 शहीद भगतसिंह वार्ड- श्रींमती ननकी वैष्णव, श्रींमती सरिता देवांगन, श्रींमती शिल्पा देवांगन, 19 सर्गीपाल वार्ड- जेपी यादव, सुरेश पाटले, 20 स्वामी विवेकानंद वार्ड- उमेश साहु, 21 ज्योतिबा फुले वार्ड ( मरार पारा )- संजु सोनी, दीनबंधु देवांगन, श्रींमती हेमा देवांगन, 22 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड ( रोजगारी पारा )- कन्हैया कौशिक,श्रींमती कांता देवांगन। ने भरा नामांकन।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button