Pension to Victims of Naxalite: अब इन पीड़ित परिवारों को पेंशन देगी राज्य सरकार, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया संकेत
रायपुर: Pension to Victims of Naxalite छत्तीसगढ़ के नक्सलियों से पीड़ितों के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने सभी नक्सल पीड़ितों को पेंशन देने की तैयारी कर रही है। यह राशि सरकार उन लोगों को दी जाएगी, जिनके परिवार ने नक्सली हिंसा से शरीर का कोई अंग गंवाया हो। उन लोगों को सरकार के तरफ से पेंशन मिलेगा।
Pension to Victims of Naxalite प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस बात की संकेत देते हुए कहा कि सिर्फ पेंशन ही नहीं अन्य मुद्दों पर भी काम जारी है। इस पर केंद्र और राज्य सरकार विचार कर रही है। इसकों लेकर विष्णु देव सरकार जल्द ही निर्णय लेंगे।
बता दें कि इसकी राशि केंद्र सरकार फंड करेगी। राज्य सरकार जल्द ही इसकी तैयारी शुरू करेंगीं। यह पेंशन सरकार छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के नक्सली पीड़ित परिवारों को भी देगी। इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होगी। बताया जा रहा है कि 2-3 महीनों में पीड़ितों के लिए सरकार कोई नई योजना लाएगी।