Onion Price Latest News: आज इन 10 स्थानों पर आधे दाम पर मिलेगा प्याज, जनता को राहत देने यहां सरकार ने लिया बड़ा फैसला
जयपुर: Onion Price Latest News महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाये जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बुधवार को इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया। उन्होंने नेहरू सहकार भवन से 10 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शासन सचिव, सहकारिता विभाग एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल सहित एनसीसीएफ के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Read More: Indira Ekadashi 2024 : कब हैं इंदिरा एकादशी? यहां देखें शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व
35 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगा प्याज
Onion Price Latest News खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के निरन्तर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (PSF) योजना के अंतर्गत तथा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (NCCF) के माध्यम से उपभोक्ताओं को महज 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत के साथ ही किसानों को भी उनकी उपज के अच्छे दाम मिले इस पर फोकस कर रही है। गोदारा ने बताया कि आगामी सीजन से एनसीसीएफ के माध्यम से राजस्थान में भी प्याज की खरीद के प्रयास किये जा रहे हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार की सोच आमजन को महंगाई से राहत देने की है। अभी जयपुर में रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने की शुरूआत की जा रही है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जरूरत के अनुसार वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। गौतम कुमार दक ने कहा कि वर्तमान में बाजार में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्याज उपलब्ध हो रहे हैं। एनसीसीएफ के माध्यम से महज 35 रुपये किलो की दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
एक व्यक्ति को मिलेगा 3 किलो प्याज
एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक ए. संदीप ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर ये वैन उपलब्ध रहेंगी। एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज की सस्ती दर पर खरीद कर सकेगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं करौली में भी रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा।
Read More: 7th Pay Commission Chhattisgarh Latest News: साय सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, नवरात्रि से पहले सैलरी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी
गुरूवार को इन स्थानों पर उपलब्ध रहेंगी वैन
1.नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल
2.उद्योग भवन
3. श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
4.शिप्रा पथ, परमहंस मार्ग, मानसरोवर
5.मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास, मानसरोवर
6.सांगानेर (पुलिस थाने के पास मालपुरा गेट)
7.जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)
8.सीकर रोड़, वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल, एक नम्बर बस स्टैण्ड)
9.वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)
10.झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल, नेताजी की चकी के पास)