खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

खुर्सीपार अंडा चौक में एक ही दिन दशहरा मनाने भाजपा कांग्रेस हुए आमने सामने

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बदलापुर की राजनीति चरमसीमा पर – मनीष पाण्डेय

राजनैतिक दबाव में जिला प्रशासन कर रहा है पक्षपातपूर्ण कार्य

भिलाई। खुर्सीपार के अंडा चौक में होने वाला दशहरा का कार्यक्रम इस बार विवादास्पद स्थिति में आ गया है। एक ही दिन में भाजपा समर्थित नवजागृति विजया दशमी उत्सव समिति एवं देवेन्द्र यादव समर्थित न्यू दुर्गा जनजागृति एवं दशहरा समिति यहां दशहरा मनाने अपने जिद पर अड़ा है। इस मामले में नवजागृति विजया दशमी उत्सव समिति के लोग दावा कर रहे हैं कि हम यहां पिछले पांच सालों से दहशरा मनाते आ रहे है, यह दशहरा स्थल बीएसपी टाउनशि में आता है,  और बीएसपी प्रबंधन ने यहां दशहरा मनाने के लिए हमें बिजली का परमीशन दिया है। उनकी समिति मात्र एक दिन पूर्व की है लेेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन विधायक एवं महापौर समर्थित न्यू दुर्गा जनजागृति विजया दशमी उत्सव समिति के लोगों को परमीशन देने के लिए हमारे साथ पक्षपातपूर्ण कार्य कर रहा हैं।  अब इस मामले को लेकर अब एक पक्ष हाईकोर्ट जा रहा है।

इस मामले के लेकर यंगिस्तान के संयोजक व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के सुपुत्र मनीष पांडे, नवजागृति दशहरा समिति खुर्सीपार के अध्यक्ष जयशंकर चौधरी व एकता मंच सेक्टर-10 के अध्यक्ष कोंटरा ने संयुक्त रुप से आयोजित पत्रवार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों बदलापुर की राजनीति चरमसीमा पर है। उसकी कड़ी भिलाई में भी देखी जा रही है। भिलाई के धार्मिक आयोजनों को कांग्रेस, एनएसयूआई व भिलाई महापौर व विधायक रोकने का प्रयास कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस भिलाई के परंपरा को राजनैतिक लोग एवं एक व्यक्ति विशेष द्वारा खंडित करने का प्रयास जो रहा है। असत्य और अहंकार पूर्ण के रूप में रावण को भी जाना जाता था। आज वह भिलाई में हो रहा है। रावण जलाने से जो रोकेगा उसे रावण बनाकर खुर्सीपार चौक में जला दिया जायेगा। भिलाई की संस्कृति ये नही है, यहां पर सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लोग यहां रहते है। पूरे देश में भिलाई की अपनी एक अलग पहचान है। मैं भी यहीं पला बढा, यही मेरा जन्म हुआ। अपने बचपन से ही मैं सभी कार्यक्रमों को देखते आ रहा हूं, चाहे सरकार किसी की भी हो, पक्ष या विपक्ष की। भिलाई की यदि बात करें तो भिलाई शहर धर्म और संस्कृति का शहर है। चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सरकार हो, कभी भी धार्मिक आयोजनों में कोई भी राजनैतिक हस्तक्षेप आज तक नही हो रहा है, लेकिन आज हो रहा है। यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय ने प्रत्यक्ष दस्तापवेजी प्रमाण देते हुए एकता मंच सेक्टर 10 एवं नव जागृति विजय दशमी उत्सव समिति के दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि जिला प्रशासन राजनैतिक दबाव में कार्य कर रहा है, साथ ही साथ छत्तीसगढ के रायपुर, बिलासपरु और भिलाई में धर्म और आयोजनों के नाम पर बदलापुर की राजनीति महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस के लोग कर रहे है। जिसको जनता व समाज देख रहा है। आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने आगे बताया कि पिछले दस सालों से गणेश की झांकी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक में मनाते आ रहे है, लेकिन प्रशासन ने उसे छीन कर सुमीत पवार के लोगों को दे दिया वहीं अब पिछले 5 सालों से खुर्सीपार के अंडा चौक में नव जागृति विजया दशमी उत्सव समिति द्वारा  दहशरा मनाया जा रहा है, अब इसे छीन कर डी कामराजू व उनके लोगों को दिया जा रहा है। जबकि यहां पहले सरकारी स्कूल था और असामाजिक तत्वों का अडडा था, महिलाओं के साथ छेडखानी होती थी तो  लोगों की मांग पर मेरे पिता प्रेमप्रकाश ने यहां से कचरा उठवाकर अंडा चौक बनवाकर लोगों की मांग के अनुसार यहां मंगल भवन बनवाया जो कि लोगों के सुख ओैर दुख के लिए होने वाले आयोजनो के लिए उपयोग होता है। लोगों को टहलने के लिए पाथवे बनवया गया और यहां नव जागृति विजया दशमी उत्सव समिति द्वारा पिछले पांच वर्षो से दशहरा मनाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस बार राजनैतिक दबाव में पक्षपात कर हमे परमीशन नही दे कर मात्र एक दिन पूर्व बनी कांग्रेसियों के समिति को दहशरा मनाने का परममिशन देने जा रही है। हम इसका विरोध करते है, और अब इस मामले को लेकर हम हाईकोर्ट जा रहे है। उन्होनें कहा कि हमारा खुर्सीपार में दहशरा का आयोजन हो कर रहेगा। इस मामले को लेकर हम हाईकोर्ट  के साथ साथ छग के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व कलेक्टर दुर्ग से आग्रह किये हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करे, हमारा कोई भी कार्यकर्ता कानून को अपने हाथ में नही लेगे। कांग्रेस के लोग धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। दूसरी समिति के अध्यक्ष डी कामराजू के आरोप की मंत्री पुत्री धर्म की राजनीति कर रहे है, पर इसका जवाब देते हुए मनीष पाण्डेय ने कहा कि हम राम के अनुयायी है। धर्म पर राजनीति मैं नही कर रहा हूं। मैं सिर्फ धर्म का काम कर रहा हूं। मेरे पिता प्रेमप्रकाश पाण्डेय पिछले 30 सालों से व मै पिछले 13 सालों से बाबाधाम जा रहे है । इसके अलावा हमारे लोगों द्वारा पिछले तीस साल से रामनवमी का बड़ा कार्यक्रम सहित कई धार्मिक आयोजन कराया जा रहा है। कांग्रेस के लोगों को मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों में जाने की जरुरत पड़ती है। जिस तरह कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी झूठ बोलते है । आलू से सोना बना देंगे। उसी तरह यहां के विधायक हर विकास कार्य में जनता से झूठ बोल रहे है। मनीष पाण्डेय ने यहां तक कह दिया कि ऐसे लोगों का भविष्य वर्तमान में तो उज्जव है लेकिन भविष्य में नही रहेंगा। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा यहां दशहरा मनाने में विघ्न डाला गया तो हम अहंकारी का पुतला दहन करेंगे । शांत रहने वाले भिलाई में आखिर ये सब क्या हो रहा है्? बड़ा ही दुर्भाग्यजनक है कि दुर्ग जिलें में पुलिस की वर्दी का कालर पकडने वाले लोगों पर आज तक पुलिसिया कार्यवाही नही हो पार ही है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि आने वाले वर्षो में दुर्गा पूजा, गणेश पूजा एवं अन्य आयोजन की परमीसन के लिए क्या हमें विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव से परमीसन लेनी होगी? प्रशासन इसे स्पष्ट करें। भिलाई की भलाई की बात कहने वाले महापौर एवं विधायक अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताये कि वे क्या विकास कार्य किये है। वे पिछले 9 माह में भाजपा के किए गए कार्यो का ही फीता काट रहे है। सेल्फी लेना, झूठ बोलना और झूठ पर आर्शीवाद लेना उनकी फितरत है। केनाल रोड का मामला कांग्रेस के विधायक बनने के बाद एक इंच भी आगे नही बढ़ पाया। वहीं समाचार पत्रों से मुझे जानकारी मिली की नगर में 65 लोग डेंगू से पीडि़त है तो क्या विधायक एवं महापौर उनका उपचार फ्री में करवा पायेंगे। छत्तीसगढ  और भिलाई में जो विकास कार्य हुए हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पिता प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने करवाया है। कांग्रेसी धर्म पर राजनीति करेंगे तो हम उसका विरोध करेंगे।

पत्रवार्ता में नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर राव, मिट्ठू अग्रवाल, अनिल सोनी, तेज बहादूर सिंग, रविन्द्र सिंग, राजू श्रीवास्तव, रोहण सिंह, प्रशांत पांडे, मुन्ना पांडे, रोहित तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button