वेबसीरीज Money Heist के किरदारों का नाम रखकर चला रहे थे ड्रग्स रैकेट, राजधानी में प्रोफेसर गैंग के 3 ड्रग पैडलर गिरफ्तार
रायपुर: 3 drug peddlers of Professor Gang arrested , राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमल विहार इलाके में दबिश देकर नशे का जखीरा और पिस्टल समेत प्रोफेसर गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार किये है। नेटफ्लिक्स के बहुचर्चित वेबसीरीज मनी हाईस्ट के किरदारों का नाम रखकर शहर और प्रदेश में एम.डी.एम.ए ड्रग्स के रैकेट का संचालन कर रहे थे।
पुलिस ने इस गैंग के सरगना प्रोफेसर उर्फ आयूष अग्रवाल के रायपुर में राईट हैण्ड शुभम सोनी समेत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शातिर ड्रग पैडलर एम.डी.एम.ए ड्रग्स को मनाली हिमांचल प्रदेश से बुलवाकर प्रदेश में सप्लाई करते थे। आरोपी शुभम साहू द्वारा साक्ष्य छिपाने एवं माल खपाने के उद्देश्य से अपना फर्जी नाम जिम्मी रॉय और अपने व्हॉट्सएप में डीपी में बहुचर्चित ड्रग पैडलर पैब्लो एस्कोबार का फोटो लगाकर काले कारोबार को अंजाम दे रहा था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम सोनी पिछले दिनो खम्हारडीह थाने के मामले में मुख्य आरोपी आयूष अग्रवाल की गिरफ्तारी के कुछ माह पूर्व ही अलग हुआ था। उसी दौरान ही शुभम देश प्रदेश के ड्रग पैडलरों और यूजर्स से जुड़ा था, ड्रग पैडलर एवं यूजर्स से पुलिस को इस कार्रवाही में आरोपी शुभम सोनी के पास से एक अवैध पिस्टल भी जब्त हुई है। आरोपी शुभम ने पूछताछ में बताया कि अपनी सुरक्षा के मद्देनजर गुढियारी निवासी सोनू अग्रवाल से ली थी, पुलिस ने सोनू अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है।
read more: पंजाब में भगवंत मान मंत्रिमंडल में फेरबदल, आप के पांच विधायक कैबिनेट मंत्री बनाए गए
आपको बता दें कि पिछले दिनों खम्हारडीह थाना पुलिस ने नेटफ्लिक्स के बहुचर्चित वेबसीरीज के तर्ज पर अपना नाम रखकर एम.डी.एम.ए. ड्रग्स की बिक्री करने वाले रैकेट के 01 महिला सहित कुल 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाईल फोन, 86 रूपये नगदी रकम, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार, जुमला कीमती लगभग 50 लाख रूपये जब्त जेल भेजा था। फिलहाल पुलिस इन शातिर आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और कई बड़ी गिरफ्तारियां होने की आशंका जता रही है।