छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन गीधा-चातरखार बायपास सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण निर्माण कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर व्यक्त की गहरी नाराजगी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को प्रत्येक दिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश बायपास निर्धारित अवधि में नहीं बनने पर ठेकेदार होगा ब्लैक लिस्टेड

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन गीधा-चातरखार बायपास सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण
निर्माण कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर व्यक्त की गहरी नाराजगी
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को प्रत्येक दिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश
बायपास निर्धारित अवधि में नहीं बनने पर ठेकेदार होगा ब्लैक लिस्टेड

 

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला मुख्यालय मुंगेली में यातायात दबाव को कम करने के लिए 18.3 किलोमीटर की लम्बाई में 41 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन गीधा से चातरखार बायपास सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रूक-रूककर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्माण कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एच अहिरवार और संबंधित ठेकेदार के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्माण कार्य की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि मुंगेली जिले के नागरिकों के लिए बायपास सड़क मार्ग अति महत्वपूर्ण कार्य है। इस बायपास सड़क मार्ग बनने से जिला मुख्यालय में यातायात का दबाव कम होगा। उन्होने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य हेतु मजदूरों की संख्या में वृद्धि करने तथा बंद पड़े डामर प्लांट को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा बायपास सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य की

गुणवत्ता और निर्माण कार्य की अवधि में किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी। उन्होने उपस्थित ठेकेदार को बायपास सड़क निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि बासपास सड़क निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं होंगे तो वे ब्लैक लिस्टेड के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और उप अभियंता भी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button