SP Abhishek Pallava होंगे बर्खास्त: नौकरी से बर्खास्त करने पर अड़ा साहू समाज

IPS अभिषेक पल्लव को नौकरी से बर्खास्त करने पर अड़ा साहू समाज
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बीते 15 सितंबर से 20 सितंबर तक तीन मौत हुई और इन तीन हत्याओं ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया अब इस मामले को लेकर साहू समाज ने मोर्चा खोल दिया है साहू समाज की 16 सदस्य टीम ने लोहारीडीह गांव का दौरा किया या समाज के लोगों नेग्रामीणों से मूल
SP Abhishek Pallava बर्खास्त
कवर्धा में बीते 15 सितंबर से 20 सितंबर तक तीन मौतें हुई और इन तीन हत्याओं ने पूरे छत्तीसगढ़ को झज्जर कर रख दिया अब इस मामले को लेकर साहू समाज ने मोर्चा खोल दिया है साहू समाज की 16 सदस्य टीम ने लोहारीडीह गांव का दौरा किया या समाज के लोगों ने ग्रामीणों से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई मांगे की है साहू समाज ने इस केस में मृतक के परिवारों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा देने की मांग की है और इसके अलावा एसपी अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांगी है साथ ही स्थानीय साहू संघ ने भी प्रशांत साहू की मौत के मामले में दोषी पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है समाज ने शिव प्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच की भी मांग की है मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है तो चलिए एक-एक करके देखते हैं कि आखिर साहू समाज की क्या प्रमुख मांगे हैं
सबसे पहली मांग तो यह है कि दोषी पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज हो
दूसरी मांग तीनों परिवारों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा दिया जाए
तीसरा मांग इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई सरकारी खर्च पर हो बालिक होने पर सरकारी नौकरी दी जाए
चौथा मांग आगजनी में मारे गए रघुनाथ के परिजनों को मुआवजा दिया जाए
पाचवा मांग शिव प्रकाश साहू के बच्चों की पढ़ाई सरकारी खर्च पर हो और इसके साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाए
6 वा मांग जेल में बंद निर्दोष महिलाएं और बच्चों की तत्काल निशात रिहाई की जाए और मामले की न्यायिक जांच हो
चलिए बताते हैं कि आखिर कवर्धा में हुआ क्या था दरअसल कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में रहने वाले शिवप्रसाद साहू की लाश एक पेड़ से टंगी हुई मिली थी मृतक शिव प्रकाश और लोहारीडीह गांव के उपसरपंच रघुनाथ साहू के बीच पुरानी रंजिश थी ऐसे में शिव प्रकाश की हत्या के शक में गांव के कई लोगों ने मिलकर रघुनाथ का घर जला दिया बचने की कोशिश में रघुनाथ कच्चे मकान में जांच छिपा था और वहां भी लोगों ने आग लगा दी जिससे रघुनाथ की जिंदा जलकर मौत हो गई इस मामले में पुलिस ने 161 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी जबकि 70 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर लिया था इस घटना में नया मोड़ तब आया जब आरोपी प्रशांत साहू की पुलिस थाने में मौत हो गई घटना के बाद आईपीएस एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और इसके एक दिन बाद ही कवर्धा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव को हटा दिया गया था इस पूरे मामले के बाद साहू समाज आक्रोश में नजर आ रहा है और उन्होंने मोर्चा खोल दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कार्रवाईहोती है और साहू समाज की मांगों को सरकार पूरी करती है या नहीं और इसके साथ ही अभिषेक पल्लव को बर्खास्त किया जाता है या नहीं