छत्तीसगढ़

कोरोना संकट से जूझते कबीरधाम जिले के समस्त पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता-अभिताब नामदेव

 

कोरोना संकट से जूझते  समस्त पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता-अभिताब नामदेव

 

सबका संदेश आदिल खान की खबर

आज दिनांक 19 नवम्बर 2020 को माननीय मंत्री मोदम्मद अकबर जी के नाम नगरपालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा के हाथ प्रत्येक मीडिया कर्मियों के लिए आर्थिक सहायता की मांग सौपी गयी।

 

 


इस संदर्भ में ज्ञात हो कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के तरफ से कबीरधाम जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर के माध्यम से कवर्धा विधायक व वन मंत्री माननीय मोदम्मद अकबर को एक माह पूर्व कोरोना के चलते आर्थिक संकट में जूझ रहे पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता की लिखित मांग प्रस्तुत की गई थी।

उसके बाद जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने माननीय मंत्री अकबर जी से 08/11/2020 नवम्बर को इस विषय पर पुनः चर्चा की गई ।जिसमें सहमति जताते हुए 09 नवम्बर को जल्दीबाजी में कुछ पत्रकारों को आर्थिक सहायता दे गई ,तब श्री नामदेव ने 10 नवम्बर को पुनः इस बात से मंत्री जी को अवगत करवाये ,कि जिले के जरूरत मन्द पत्रकार जो किसी भी रूप में पत्रकरिता से जुड़ा हो ग्रामीण ब्लाक के सभी को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई ,औऱ जिले के वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार रहमान अली
जैसे सम्मानित लोगो का नाम भी शामिल हो।
आज इसी मांग के लिए पुनः मांग की गई जिसका आवेदन आदरणीय नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के माध्यम से भेजी गई।
नामदेव जी ने बताया कि भाई ऋषि शर्मा जो पारिवारिक शोक में है फिर भी हमे समय दिया जिसके लिए समस्त जिले के पत्रकारों की ओर से धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Back to top button