Western Railway Recruitment: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे के 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली : Western Railway Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड वेस्टर्न रेलवे के लिए 5 हजार 66 पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने वाली है। ये भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस के लिए की जानेवाली है। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इससे पहले रेलवे ने एनटीपीसी में रिक्रूटमेंट निकाली थी।
उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Western Railway Recruitment: इस नौकरी को लेकर रेलवे ने अधिक जानकारी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। rrc-wr.com वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस नौकरी के लिए आवेदन की आखरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है।
रेलवे की ये रिक्रूटमेंट फिटर, वेल्डर,कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन अप्रेंटिस के लिए होनेवाली है। आरआरसी डब्ल्यू आर अप्रेंटिस के लिए 5 हजार 66 जगह खाली है। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड का आईटीआई सर्टिफिकेट भी उनके पास होना चाहिए।
इस उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Western Railway Recruitment: इस रेलवे अप्रेंटिस पद के लिए 15 से लेकर 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस नौकरी के लिए रिजर्व्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को छुट दी गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में भरने होंगे। नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई के मार्क्स पर किया जाएगा। इस नौकरी में उम्मीदवारों को 1 साल के के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।