PM Modi US Visit: पीएम बोले ‘अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया है’…,मोदी-मोदी के नारों से गूंजा नासाउ कोलिज़ीयम

न्यूयार्क: PM Modi US Visit, मोदी एंड यूएस कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड में नासाउ कोलिज़ीयम में प्रवेश करते समय भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया और भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नमस्ते यूएस! अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया है…यह सब आपने किया है… आपका प्यार मेरा सौभाग्य है…”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को, भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था तब भी समझता था और आज भी समझता हूं। मेरे लिए, आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसीलिए मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं।”
PM Modi US Visit मोदी ने कहा, “हम जहां जाते हैं वहां सबको परिवार मानकर उनसे घुल-मिल जाते हैं… हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं और सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सभी धर्म और आस्थाएं हैं और फिर भी हम एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “हम दूसरों का भला करके, त्याग करके सुख पाते हैं, हम किसी भी देश में रहें यह भावना नहीं बदलती है। हम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां ज्यादा से ज्यादा योगदान करते हैं…” मोदी ने कहा, “भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव एक है, वह भाव है- ‘भारतीयता’… दुनिया के साथ जुड़ने के लिए यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही मूल्य हमें सहज रूप से ‘विश्वबंधु’ बनाती है।”
#WATCH अमेरिका: न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- ‘अमेरिकन-इंडियन’… अमेरिका-इंडिया यह जज़्बा है और वही दुनिया का AI पावर… pic.twitter.com/JxzKt3Z8PJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
#WATCH अमेरिका: न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर नेता भारतीय प्रवासियों की तारीफ करता है। कल राष्ट्रपति बाइडेन मुझे अपने घर, डेलावेयर ले गए। उनकी आत्मीयता, गर्मजोशी मेरे लिए… pic.twitter.com/nboWgtopRy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
#WATCH अमेरिका: न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपको एक शब्द ‘पुष्प’ याद रहेगा ‘पुष्प’, मैं इसे इस प्रकार परिभाषित करता हूं ‘पी’ से प्रगतिशील भारत, ‘यू’ से अजेय भारत, ‘एस’ से आध्यात्मिक भारत, ‘एच’ से मानवता… pic.twitter.com/NOyXPt9mYQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
#WATCH न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आजादी के आंदोलन में करोड़ो भारतीयों ने स्वराज के लिए अपना जीवन खपा दिया था, उन्होंने अपना हित नहीं देखा था… वे देश की आजादी के लिए सब कुछ भूलकर अंग्रेजों से लड़ने चल पड़े थे, उस सफर में किसी को फांसी का फंदा मिला, किसी को गोलियों… pic.twitter.com/i57WY1prtQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
#WATCH न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। भारत ऊर्जा से भरा है, सपनों से भरा है, हर दिन नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है… आज ही हमें एक और बहुत अच्छी खबर मिली है, भारत ने पुरुष और महिला शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता है…” pic.twitter.com/JFO0bXOFDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
read more: Desi girl new sexy video: देसी गर्ल का सेक्सी वीडियो वायरल, बंद कमरे में दिखा रही थी अपनी अदाएं