Uncategorized
#SarkarOnIBC24: ‘आप’दा से दिल्ली को मुक्त कराना है’, ‘AAP’ पर PM Modi ने साधा निशाना

नई दिल्ली: Delhi Election 2025: दिल्ली में आक्रामक चुनाव प्रचार का दौर शुरू है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की फौज अब अपने-अपने तरकश से तीर निकाल रहे हैं।
Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि, ‘आप’दा से दिल्ली को मुक्त कराना है। वहीं राहुल गांघी भी दिल्ली के दंगल में तेजी से प्रचार में जुट गए हैं। राहुल लगातार तीन दिनों तक 3 रैली करेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। वहीं एक मुद्दे पर दिल्ली में सियासत बहुत तेज रही। मामला पंजाब के नंबर प्लेट का दिल्ली के दंगल में दिखना और सियासत होना।