Uncategorized
नेता प्रतिपक्ष ने मंच पर PM मोदी की फोटो को खिलाया दही, BJP नेताओं ने थाने में शिकायत
भोपाल: BJP complained about Leader of Opposition Umang Singar, बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की शिकायत की है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने थाना एमपी नगर में उमंग सिंगार की शिकायत की है। बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पर बड़ा आरोप लगाया है।
जिसमें कहा गया है कि अलीराजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक कृत्य किया गया है। उमंग सिंगार मंच पर प्रधानमंत्री की फोटो को दही खिलाते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने थाने में दस्तावेज सहित पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
read more: हिप्र सरकार के स्वामित्व वाली जमीन पर स्थित है लखदाता पीर की मजार : राजस्व अधिकारी
read more: अपराध पर नियंत्रण पाना बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है : नीतीश