कलेक्ट्रेट पहुचकर ग्रामीण महिलाओं ने की लिखित शिकायत

कलेक्ट्रेट पहुचकर ग्रामीण महिलाओं ने की लिखित शिकायत
(सरोज कुमार श्रीवास) सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- रायगढ़ – तमनार ग्राम पंचायत गोढ़ी के ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात किये औऱ पंचायत सचिव चन्द्रिका प्रसाद साहू के खिलाप लिखित शिकायत किये क्योकि सचिव के मनमानी रवैये से ग्रामीण परेशान है आज पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद भी ग्रामीणों को शौचालय की राशि का भुकतान नही हो पाया है जब भी ग्रामीण जन सचिव से
शौचालय की राशि भुगतान के लिए बात करते है तो सचिव के द्वारा सिर्फ टाल मटोल वाली ही बात सुनने को मिलता है इसलिए ग्रामीणों को सचिव के ऊपर शंका हो रहा है कि कहि ओडीएफ का पैसा सचिव ने गमन तो नही कर दिया है क्योकि यू तो तमनार जनपद पंचायत ओडीएफ पूर्ण हुये आज लगभग पांच वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक तमनार ब्लॉक के किसी भी ग्राम पंचायत के हितग्राही को ओडीएफ का
भुगतान पूर्ण तह नही हुआ है क्योंकि आज स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण हो इस कोशिश में आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है की इस योजना का हर ग्रामीण जनों को इसका फायदा मिले और
गली, मोहल्ला साफ, सुथरा ,रहे यही विचार से आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा योजना चलाई गई है,जो बिल्कुल ही सराहनीय कार्य है और लोगो को इसका पूरा फायदा मिले करके यह योजना का प्रारंभ किया गया था और लोगो के भी इस योजना का महत्व को समझा और घर मे शौचालय बने इस कोशिश में लोगो ने कर्जे करके भी शौचालय का निर्माण किया है और आज तक लोगों को इस योजना का राशि प्राप्त नहीं हो पाया है ग्राम पंचायत गोढ़ी के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हमे यहाँ ऐसे सचिव का जरूरत नही हैं जो हमारी बातों को ध्यान न दे इसको जल्द से जल्द हमारे पंचायत से हटाया जाए ,औऱ महोदय ने निवेदन है कि हमारे द्वारा बनाया गया शौचालय निर्माण की राशि प्रदान किया जावे ताकि हम अपने द्वारा लिए हुए कर्ज का निपटारा किया जा सके।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100