गांव के बीपीएल विद्यार्थियों के मध्य विभिन्ना खेल आयोजित किए गए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/01/logo1-Copy.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय द्वारा लिए गए गोद ग्राम बड़े भरसेला में मंगलवार को प्राथमिक शाला बड़े भरसेला एवं गांव के बीपीएल विद्यार्थियों के मध्य विभिन्ना खेल आयोजित किए गए। जिला पंचायत सदस्य भगवंतिन सेन, शाला के प्रधान पाठक आरपी उपाध्याय एवं महाविद्यालय की क्रीडाधिकारी सुलेखा राउत के मार्गदर्शन में खेल प्रारंभ किए गए। छात्र-छात्राओं के बीच कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, फुगड़ी, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुर्सी दौड़ में कक्षा चौथी की अंजली गोस्वामी प्रथम, तुलसी रानी द्वितीय, छात्र वर्ग में दुर्गेश प्रथम, दीपक द्वितीय, फुगड़ी में ज्योति प्रथम तथा संजना द्वितीय और हेमलता तृतीय रही। जलेबी दौड़ में छात्रा वर्ग से सानिया प्रथम तथा हेमलता द्वितीय रही। छात्र वर्ग से जलेबी दौड़ में दुर्गेश प्रथम तथा करन द्वितीय स्थान पर रहा। खेल मैदान में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। महाविद्यालय की क्रीडाधिकारी श्रीमती राउत ने अपनी ओर से विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्निग्धा सेन ने कहा कि शासन की योजना के अनुसार प्रत्येक महाविद्यालय को प्रतिवर्ष एक गांव गोद लेना होता है जहां खेलकूद का आयोजन, स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वार समय समय पर एक दिवसीय कार्यशाला महाविद्यालय के गृह विज्ञान संकाय की ओर से पोषण आहार के प्रति गांव की महिलाओं में जागरूकता लाने संबंधी कार्य किए जाते हैं। जो महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक हो रहे हैं। इस कार्य में प्राचार्य का मार्गदर्शन प्राप्त होते रहता है। कार्यक्रम में ग्राम के धनेश कुमार ध्रुव, माला साहू, द्रौपती श्रीवास, गोवर्धन चौहान का विशेष योगदान रहा। गृह विज्ञान विभाग की व्याख्याता पल्लवी शर्मा, चमेली पटेल के मार्गदर्शन में संकाय की 93 छात्राओं ने गोद ग्राम का सामाजिक आर्थिक सर्वे एवं ग्रामीणों के पोषण स्तर को जानने के लिए आहारीय सर्वे कर जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय की वर्षा फ्रेंकलीन, रवि श्रेय एवं छात्राओं के सहयोग से गांव के गरीब परिवारों में गर्म तथा दैनिक उपयोग के वस्त्र वितरित किए गए।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117