Uncategorized

DA Hike Latest News : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिलेगा इतने महीने का एरियर, त्योहारी सीजन में सरकार ने दिया तोहफा

रांचीः DA Hike Latest news त्याहोरी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने अपुनरीक्षित वेतनमान ले रहे राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 427% से बढ़ाकर 443% और अपुनरीक्षित पेंशन ले रहे कर्मियों का महंगाई भत्ता 230% से बढ़ाकर 239% कर दिया है। यह एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

Read More : Will Kumari Selja join BJP? : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा होंगी भाजपा में शामिल? चुनावी समर के बीच पूर्व सीएम ने दिया खुल्ला ऑफर 

DA Hike Latest news दरअसल, शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी। चुनाव से पहले इस बैठक के जरिए सरकार ने किसानों, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी साधने की कोशिश की। बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राज्य कर्मियों की महंगाई भत्ता में 16 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई। महंगाई भत्ता अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत किया गया। इस तरह पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों की महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई। दोनों मामले में बढ़ी हुई महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगी।

Read More : Delhi New CM Atishi: दिल्ली को आज मिलेगा नया सीएम, Atishi Marlena सहित पांच मंत्री लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

किसानों को भी मिला बड़ा तोहफा

राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा खरीफ मौसम में धान की अधिप्राप्ति के लिए तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने साधारण धान का एमएसपी 2300 रुपए व ग्रेड वन धान का एमएसपी 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इस तरह राज्य के किसानों को अब दोनों किस्मों के धान पर 2400 व 2420 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button