Chhattisgarh Band Update : राजधानी में नहीं दिखा कांग्रेस के बंद का असर, PCC चीफ बैज ने खुद संभाला मोर्चा, व्यापारियों से की दुकानों को बंद रखने की अपील
रायपुरः Chhattisgarh Bandh Latest Update छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारिडीह में हुए हत्या और आगजनी के मामले के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। 21 सितंबर यानी आज शनिवार को पूरा प्रदेश बंद रखने की बात कांग्रेस ने कही है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने इसे समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसका असर नहीं दिख रहा है। स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुकान खुले हुए हैं। वहीं बसों की आवाजाही लगातार जारी है।
Read More : UP Crime: दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, लेकिन हो गया ये कांड, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
राजधानी के सबसे बड़ा सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट खुले हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी सड़कों पर उतरकर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने का आवाह्न कर रहे हैं। शनिवार की सुबह वे शास्त्री बाजार पहुंचे और व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहरीडीह के 3 ग्रामीणों की मौत दुखद है।घटना पर राज्य सरकार ने गलती स्वीकार ली है। कई व्यापारिक संगठन सरकार के दबाव में है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर दिखने का दावा भी किया।
नेताओं को अपने-अपने गृह जिले में रहेंगे के निर्देश
Chhattisgarh Bandh Latest Update बंद को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पदाधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने सभी सीनियर नेता, विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों समेत पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने गृह जिले में रहें। वहां शांति पूर्ण तरीके से लोगों को बंद का समर्थन करने के लिए मनाए। छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर पूरे प्रदेश में दिखना चाहिए।
क्या है कवर्धा का बवाल
दरअसल, 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि कवर्धा में उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश, पॉलिटिकल वॉर और वर्चस्व की लड़ाई में मॉब लिंचिंग हुई है। पुलिस ने 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें प्रशांत साहू भी शामिल था, इसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। बवाल बढ़ चुका है।
कलेक्टर-एसपी नपे
कबीरधाम के लोहारडीह अग्निकांड सह हत्याकांड मामले में सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कबीरधाम के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। उनकी जगह बलरामपुर-रामानुजगंज के एसपी राजेश कुमार को लाया गया है। इसी के साथ कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटाकर नागरिक आपूर्ति निगम का एमडी बना दिया गया है। उनकी जगह जिला कलेक्टर का प्रभार राज्य सूचना आयोग के सचिव गोपाल वर्मा को दे दिया गया है।