भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने भरा नामांकन

दुर्ग – भिलाई – भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 3 के उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने आज दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर बतौर प्रस्तावक श्री राम कुमार गुप्ता जी एवं श्री शरद विजय जी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नामांकन दाखिल करने साथ जाने वालों के नाम श्रीमती ललिता पिल्ले ,श्री राम कुमार यादव, श्री प्रहलाद यादव, श्रीमती अन्नपूर्णा श्रीवास्तव ,श्री गौतम सोना श्री निर्मल गुप्ता श्री दीपक बंजारे श्री महेश तिवारी श्री प्रवीण पांडे श्री महेश वर्मा श्री भोजराज सिन्हा श्री कन्हैया सोनी श्रीमती रमा श्रीवास्तव श्रीमती धनेश्वरी साहू श्री गोवर्धन साहू श्री शिवदयाल साहू श्री कमल नारायण यादव श्री राजेश झाला यादव श्री रोहित यादव श्री भोला यादव श्री कोटेश्वर राव श्री अप्पा राव श्री रमना राव श्री बाला श्री सत्य राव श्री गौरी शंकर नीमा गोस्वामी एस राजन मीरा बोरकर मीना शुक्ला सहित भारी संख्या में जन समुदाय एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे