Uncategorized
CG News: टला बड़ा हादसा, लैडिंग के दौरान रनवे से टकराई राज्य शासन की चार्टर प्लेन, मंत्री चौधरी ने विद्युत कंपनी से मांगा जवाब
कोरबा: CG News प्रदेश सरकार के चार्टर प्लेन लैडिंग के दौरान रनवे से टकरा गई। जिससे प्लेट लड़खड़ा गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन में दिक्कत आई है। हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और दोबारा टैकऑफ कर प्लेन को लैडिंग किया गया।
CG News आपको बता दें कि प्लेन में राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत चार लोग सवार थे। घटना को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की है। जिसके बाद कलेक्टर ने बालको व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
बताया जा रहा है कि उचित प्लेन की मैनटेनस अच्छे से नहीं होने की वजह से तकनीकी गड़बड़ी आई थी। जिसकी वजह से लैडिंग के दौरान प्लेन लड़खड़ा गया।