Uncategorized

Supreme Court YouTube Channel Hacked : सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक YouTube चैनल हैक, कानूनी कार्यवाही की जगह दिखी XRP क्रिप्टोकरेंसी

नई दिल्ली। Supreme Court YouTube Channel Hacked : आजकल कई नेताओं और सोशल मीडिया की आईडी हैक करने के मामले लगातार आ रहे हैं। लेकिन एक ताजा मामला सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक YouTube चैनल से संबंधित आया है। जहां सुरक्षा में एक गंभीर चूक देखी गई है। दरअसल, भारत के सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक YouTube चैनल हैक कर लिया गया, जहाँ अदालत की कानूनी कार्यवाही की जगह Ripple Labs द्वारा विकसित XRP क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाली अवैध सामग्री दिखाई जा रही है। यह मंच, जो न्यायपालिका के लिए महत्वपूर्ण है, आमतौर पर संविधान पीठ और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपयोग किया जाता है।

read more : IPS officers Transfer Latest News : बड़े पैमानें पर हुआ IPS अफसरों का फेरबदल.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें सूची 

[BREAKING] Supreme Court YouTube channel hacked#SupremeCourt #SupremeCourtOfIndia

Read more: https://t.co/PoCtUSSYUR pic.twitter.com/jiBEXZmyaL

— Bar and Bench (@barandbench) September 20, 2024

बता दें कि हैकर्स ने चैनल पर पहले से मौजूद वीडियोज को प्राइवेट मोड में कर दिया है, इसलिए वे दिखाई नहीं दे रहे हैं। हैक किए गए चैनल पर फिलहाल ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल ने SEC के 2 बिलियन डॉलर जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! XRP मूल्य भविष्यवाणी’ नाम से एक वीडियो लाइव है। चैनल का लोगो भी बदल दिया गया है। इसके अलावा ‘XRP Ledger Apex 2024’ और ‘Built on XRPL’ नामक प्लेलिस्ट में कई वीडियोज दिखाई दे रहे हैं।

 

प्रासंगिक रूप से, स्कैमर्स द्वारा लोकप्रिय वीडियो चैनलों की हैकिंग बड़े पैमाने पर हो रही है और रिपल ने खुद YouTube पर हैकर्स को अपने CEO ब्रैड गार्लिंगहाउस का प्रतिरूपण करने से रोकने में विफल रहने के लिए मुकदमा दायर किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन वर्तमान में YouTube चैनल की हैकिंग की जांच कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button