Uncategorized

MP Police Bharti Physical Test Date Change : पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव.. अब इस दिन होगी परीक्षा, यहां देखें पूरी जानकारी

भोपाल। MP Police Bharti Physical Test Date Change : मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा बारिश के कारण रीशेड्यूल हो गई है। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाला फिजिकल टेस्ट 11 नवंबर से होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी।

read more : Pitru Paksha Shradh 2024 : पितृपक्ष का दूसरा दिन.. इस मुहूर्त में करें श्राद्ध, जानें नियम और कर्म, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद 

मैदानों में भरा पानी

7411 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। 23 सितंबर से ग्वालियर, मुरैना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट, रीवा, सागर, उज्जैन में परीक्षा होनी थी। 23 से 29 सितंबर तक की परीक्षा अब 11 नवंबर को होगी। ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही है। दस में से पांच मैदानों में पानी भरा है। जिसके कारण शारीरिक परीक्षा में बाधाएं रहेंगी। डीजीपी की समीक्षा के बाद तारीखों में बदलाव किया गया है।

परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय

बुधवार शाम को परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अभ्यर्थियों को इस संबंध में ईमेल के जरिए सूचना भेजी जा रही है। 23 सितंबर से 11 नवंबर के बीच ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर, मुरैना, रतलाम, बालाघाट में पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा होनी थी। ग्वालियर, मुरैना, सागर, रीवा और जबलपुर में मैदान में वर्षा का पानी भर गया है।

जानिए किस तारीख के अभ्यर्थी की कब होगी परीक्षा

वर्तमान तिथि नई तिथि

23 सितंबर 11 नवंबर
24 सितंबर 12 नवंबर
25 सितंबर 13 नवंबर
26 सितंबर 14 नवंबर
27 सितंबर 16 सितंबर
28 सितंबर 17 नवंबर

मैदान सूखने में लगेंगे ही तीन से चार

शारीरिक परीक्षा को लेकर मैदान तैयार किया गया था, अब सारे इंतजाम गड़बड़ा गए हैं। वर्षा बंद होने के बाद मैदान सूखने में ही तीन से चार दिन लगेंगे। इसके बाद मैदान को अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया जाएगा। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की। इसके बाद परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button