Uncategorized

Rajasthan Borewell Tragedy Updates : बोलवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची.. सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी, JCB से की जा रही खुदाई

जयपुर। Rajasthan Borewell Tragedy Updates : राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में बुधवार को ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है। पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल ने बताया कि जोधपुरिया गांव में शाम को खेलते समय ढाई साल की नीरू गुर्जर एक बोरवेल में जा गिरी।

read more : Bihar Latest News : दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग.. 80 घर जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप 

पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। वहीं तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये बोरवेल के आसपास की खुदाई की जा रही है। चिकित्सक और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे है।

 

जानकारी के अनुसार, बोलवेल में गिरी बच्ची नीरू पिता राहुल गुर्जर के घर के पास ही खेत है। खेत में बाजरे की फसल हो रही है। खेत के एक कोने में करीब 600 फीट गहरा बोरवेल है। बोरवेल के पास बारिश से गहरा गड्ढा हो गया। शाम 5 बजे तीन-चार बच्चे बोरवेल के पास खेल रहे थे। इसी दौरान नीरू गड्‌ढे में गिर गई। ASP लोकेश सोनवाल ने बताया कि बच्ची 35 फीट की गहराई में है। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है। बच्ची अभी स्थिर है, जीवित है। जल्द ही बच्ची को बाहर निकाला जाएगा।

#WATCH दौसा, राजस्थान: ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

“बच्ची 35 फीट की गहराई में है। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है। बच्ची अभी स्थिर है, जीवित है। जल्द ही बच्ची को बाहर निकाला जाएगा”: ASP दौसा, लोकेश सोनवाल pic.twitter.com/HU8tj6lngh

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024

बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चार जेसीबी और तीन ट्रेक्टरों की मदद से खुदाई व मिट्टी को हटाने का कार्य जोरों पर किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के कुछ देर बाद ही बारिश का दौर शुरू हुआ जिस पर प्रशासन ने बोरवेल को टैंट और तिरपाल से ढकवाया। बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार बारिश के बीच जारी रखा गया। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button