खास खबरछत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

सत्र 2024-25 के लिए डीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर

दुर्ग / हेमचंद यादव विश्विद्यालय , दुर्ग (डीयू) से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं हेतु रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन पोर्टल पुनः खोला गया है। छत्तीसगढ़ शासन, उच्च षिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर रायपुर द्वारा प्रेषित पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2024-25 के अंतर्गत छात्रहित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में दिनांक 30 सितंबर 2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविध्यालय  के सहायक कुलसचिव, श्री दिग्विजय कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए पोर्टल उक्त तिथि को दोपहर 12:00 बजे तक खुला रहेगा। समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 30 सितंबर 2024 को सायं 5:00 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लेना सुनिश्चित कर सकते हैं।

ध्यातव्य हो कि सत्र 2024-25 से विश्विद्यालय  से सम्बद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नई षिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है जिसके तहत प्रवेश पूर्व से ही प्रारंभ हो चुका है। सत्र 2024-25 में आज दिनांक तक लगभग 42 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है।

Related Articles

Back to top button