श्री गणेश विसर्जन महोत्सव में धर्म और संस्कृति का हुआ संगम
पूरे जोश और उत्साह के साथ बप्पा को भक्तों ने दी विदाई
सर्वश्रेष्ठ आयोजन की हैट्रिक लगाई न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति ने
भिलाई में हुए आस्था के महासंगम में धर्म और संस्कृति की अनूठी तस्वीर नजर आई। बप्पा अपने भक्तों के बीच अलग अलग स्वरूपों में दर्शन दिए। कोई गणेश जी राजा की तरह अपने भक्तों के बीच पहुंचे तो कुछ ऐसे भी गणेष थे जिन्होने कार और बैलगाड़ी की सवार की और अपने धाम की ओर रवाना हुए। यह मनमोहक नजारा था सिविक सेंटर तिराहे का जहां प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा ‘श्री गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी अद्भुत प्रदर्शन हुआ। राउत नाचा, धुमाल, ढोल नंगाड़ा और पारंपरिक नाच-गाने ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक वेशभूषा धारण किए लोगों ने बप्पा की अंतिम विदाई पर देर रात तक जमकर झूमकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के 9वें वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल षामिल हुए जिन्होने आस्था रथ सांस्कृतिक मंच को धर्म और संस्कृतिक से लोगों को जोडने किए जा रहे कार्य की भरपूर सराहना की । उन्होने कहा कि भिलाई में सभी धर्माे के लोग निवास करते है और सभी धर्माे का सम्मान किया जाता है यह भिलाई की पहचान है । उन्होने कहा कि वे प्रथम वर्ष से ही वे आयोजन में सम्मलित हो रहे है और हर वर्ष आयोजन बढता जा रहा है इसके लिए उन्होने मंच के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर और अनूभूति भाकरे ठाकुर सहित तमाम सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला, सीहोर मध्यप्रदेश से पधारे सुमितेश्वर महाराज, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ने भिलाई को धार्मिक एकता का पयार्य बताया और धर्म और संस्कृति के लिए आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में समाजसेवी इंद्रजीत सिंग छोटू, हरेंद्र यादव, नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद सुभद्रा सिंह, डॉ.सुषोवन रॉय, डॉ.राहुल सिंहरोल, डॉ.सोमा रॉय ने भी समस्त आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
68 समितियां हुई पुरस्कृत –
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा वर्ष 2024 के आयोजन में कुल 68 झांकियां शामिल हुई जिन्हें सांसद विजय बघेल, एसपी जितेंद्र शुक्ला, सहित अन्य अतिथीयों के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर दो वर्गाे में पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसके तहत सर्वश्रेश्ठ गणेश समिति 2024 का खिताब इस बार भी न्यू आजाद गणेषोत्सव समिति सेक्टर 2 ने प्राप्त किया । इसी प्रकार बेस्ट पंडाल के लिए शिव मानस गणेश उत्सव समिति सेक्टर 10, बेस्ट झांकी के लिए नवयुवा मित्र मंडल खुर्सीपार, सतयुग गणेश उत्सव समिति सेक्टर 2, पुलिस लाईन गणेशोत्सव समिति सेक्टर 6, ओम गणेश उत्सव समिति सेक्टर 6, बेस्ट थीम के लिए युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल सेक्टर 7, छत्तीसगढ़ रिद्धि सिद्धी गणेषोत्सव समिति सेक्टर 10 सम्मानित किया गया। इनके अलावा कनिष्ठ वर्ग में 7 वर्गों में पुरस्कारों का वितरण किया गया । वही अन्य मंच से होकर गुजरने वाली समस्त सभी को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
भिलाई रत्न सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठजन
आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘भिलाई रत्न’ सम्मान का आयोजन किया गया । इसके तहत चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ.दीपक वर्मा, सेवा के क्षेत्र में राधेगोविंद बाजपेई, शिक्ष के क्षेत्र में श्रीमति राजम सुधाकरन, कला के क्षेत्र में महंत डॉ.लीलाधर साहू, और सेवा के क्षेत्र में पवन कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेवा कार्य के लिए भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू, सहित पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
सेवा योजना के तहत दी गई राशि
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा इस वर्ष भी सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके तहत छोटी सी एक नौकरी में सैकड़ों बेजुबानों को भोजन उपलब्ध करवाने वाली हीरा देवी और गौ सेवक देवाशीष घोष को स्व.बीरा सिंग सेवा, और स्व. प्रकाश भाकरे सेवा योजना के तहत 11 हजार की राशि भेंट की गई।
आस्था-रथ की स्मारिका का हुआ विमोचन
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के द्वारा धर्म और संस्कृति से संबंधित एक स्मारिका का विमोचन भी अतिथीयों के द्वारा किया गया । स्मारिका के माध्यम से यह पहली बार हुआ है जब शहर की पूजन समितियों की विस्तृत जानकारी स्मारिका में प्रकाशित की गई है । समारोह में गीत संगीत का भी भव्य आयोजन किया गया जिसमें युवा कलाकार अंकित तिवारी और उनकी टीम ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।
समितियों का उत्साह बढ़ाना आयोजन का उददेश्य
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के साथ साथ गणेश पूजन समितियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाने का है ताकि वे भविष्य और भी बेहतर कार्य कर सकें । उन्होने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हुई प्रत्येक समितियों को सम्मानित किया गया है ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजक अनूभूति भाकरे ठाकुर ने किया ।
इनका रहा विशेष योगदान
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के आयोजन को सफल बनाने में बनाने में दादाराव बोरोड़े, राजेष सांवले, सुरेंद्र ठाकुर, सन्नी पषीने, वेंकट राव, पूजा सिंह, नितिन श्रीवास्तव, प्रज्जवला, प्रीतम हरपाल, सहित समिति के सदस्यों का विषेश योगदान रहा ।