Uncategorized

Wife is not satisfied with husband : ’40 दिन में सिर्फ 6 बार करता है…’ पति की हरकतों से परेशान हुई पत्नी, बोली- मैं इससे नहीं हूं संतुष्ट

आगरा। Wife is not satisfied with husband : विवाद या किसी अन्य बात पर शादी टूटने की आपने अब तक कई वजह सुनी होंगी। लेकिन आगरा जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने शादी के 40 दिन बाद ही पति से तलाक मांग लिया। पत्नी का आरोप है उसका पति हफ्ते में सिर्फ एक बार ही नहाता है। बाकी दिन गंगाजल के छींटे डालकर पूजा पाठ करता है। पति की इस आदत से नाराज होकर पत्नी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई और तलाक मांगा। पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है।

read more : Sanjay Gaikwad Controversial Statement : शिवसेना विधायक ने फिर दिया विवादित बयान.. मच गया बवाल, कहा- ‘कांग्रेसी कुत्ते को दफना देंगे’ 

पति की आदतों की देख दंग रह गई पत्नी

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 8 महीने पहले हुई थी। पति कथा वाचक है और पूजा पाठ का कार्य करता है। शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची तो पति की आदतों को देख कर दंग रह गई। शुरुआत में तो उसने पति की इस हरकत पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन एक दिन उसने अपने पति को नहाने के लिए टोक दिया और इग्नोर करने लगा। फिर खुद पर गंगा जल छिड़कर पूजा पाठ करने लगा।

 

इसके अलावा पत्नी ने बताया कि वो सोमवार का व्रत रखती थी। इस पर पति को एतराज होने लगा। उसने कहा कि सोमवार को उसके पिता की मृत्यु हुई थी। इसलिए उस दिन व्रत ना रखा करो। पति के ना नहाने से पत्नी को बीमारी होने का डर सताने लगा। पत्नी का कहना है कि शादी के 40 दिन तक पति महज 6 बार ही नहाया है। पति की आदत की वजह से पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई।

परामर्श केंद्र पहुंचा मामला

पति ने काउंसलर को बताया कि पत्नी झूठ बोल रही है। वो हर चौथे या पांचवें दिन नहाता है। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ.सतीश खीरवार ने बताया कि युवती ने बताया कि उसका पति मारपीट करता है। हफ्ते में एक ही दिन नहाते हैं, अन्य दिन गंगाजल कि छिड़कर अपना काम चलाते हैं। काउंसलिंग के बाद युवक ने रोज नहाने का वादा किया है। दोनों को पास बैठकर समझाया गया साथ ही काउंसलिंग के लिए अगली तारीख पर बुलाया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button