Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: 10 साल बाद आज सीएम चुनेगी जम्मू-कश्मीर की जनता, पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live जम्मू कश्मीर में आज 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। आर्टिकल 370 के खात्मे के 10 साल बाद आज यहां की जनता मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। पहले चरण में आज 24 सीटों पर वोटिंग हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से जनता के बीच मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 साल बाद हो रहे चुनाव के लिए लोग भारी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मदतान केंद्र पहुंच रहे हैं।
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live वहीं पहले चरण के मतदान के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है
23.27 लाख वोटर डालेंगे वोट
आज हो रहे 7 जिलो के 24 सीटों पर आज 23.27 लाख वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 11.76 लाख मेल और 11.51 लाख फीमेल वोटर हैं। इनमें 5.66 लाख यंग और 60 थर्ड जेंडर वोटर हैं। ध्यान रहे कि 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अंतिम बार केंद्र शासित प्रदेश में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले सीटों पर जिन सीटों पर मतदान होना है उस पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन, पीडीपी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है।
अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। pic.twitter.com/0Jn1WFqPB4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH रामबन: जम्मू और कश्मीर विधानसभा का पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो रामबन के मतदान केंद्र संख्या-11 से है। pic.twitter.com/5FNaChOh88
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024