Uncategorized

Rani Dahra Water Fall: रानीदहरा झरने में फिर एक युवक की मौत.. डिप्टी CM अरुण साव का भांजा भी डूबा था इसी स्पॉट पर, SP की अपील, ‘न जाये वहां’..

Tourist dies by drowning in Rani Dahra waterfall: कवर्धा: जिले के मशहूर पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात अबतक जहां अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता था तो वही अब इस स्थल की पहचान घटनाओं और हादसों के लिए होने लगी है। यही वजह है कि अब आम लोग रानी दहरा जैसे खूबसूरत वादियों में घूमने जाने से कतराने लगे है।

Face To Face Madhya Pradesh: सड़कों में गड्ढे… गड्ढों में खेती! खराब सड़क वाले आरोप पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों दी एरोगेंसी भरी प्रतिक्रिया?

Rani Dahra waterfall Incidents

दरअसल इस जलप्रपात में आज घूमने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम अल्फाज अंसारी बताया जा रहा हैं जो कि तिल्दा के एक स्टील कंपनी में काम करता था। करीब 19-20 दोस्त आज विश्वकर्मा जयन्ती की छुट्टी होने पर रानी दहरा झरना घूमने पहुंचे थे। सभी झरने के तलहटी में नहा रहे थे। उन्ही में अल्फाज अंसारी भी शामिल था। अल्फाज नहाने के दौरान एकाएक गहराई में चला गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया।

Tourist dies by drowning in Rani Dahra waterfall: अल्फाज को अपने बीच न पाकर उसे ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घबराये दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सूचना पर मौके पर गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस की टीम ने खोजबीन शुरू की। करीब घंटे भर तक चले रेस्क्यू के बाद अल्फाज का शव बाहर निकाला गया।

Ganesh Visarjan Video: विदा होते बप्पा को देख घुटनों के बल बैठा नंदी.. विसर्जन के दौरान इस नज़ारे को देख हर कोई है हैरान, आप भी देखें ये Video

महीने भर पहले भी हादसा

बता दें कि पिछले महीने अगस्त के शुरुआत में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का भांजा तुषार साहू भी इस जगह पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था। वह भी गहराई में चला गया था और दम तोड़ दिया था। वही आज फिर से एक युवक के मौत ने लोगों को स्तब्ध कर दिया हैं।

सुरक्षित नहीं स्पॉट

Tourist dies by drowning in Rani Dahra waterfall: इस घटना के बाद जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा हैं कि रानी दहरा जलप्रपात फिलहाल पर्यटन के लिहाज सुरक्षित नहीं हैं। वहां सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं हैं। इसलिए उस जगह को जब तक सेफ टूरिस्ट स्पॉट घोषित न कर दिया जाये कृपया वहां जाने और नहाने से लोग बचें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button