Uncategorized

Delhi New CM Name : देश की राजधानी में ‘आतिशी’ सरकार, बनेगी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री, कई सीनियर लीडरों को पीछे छोड़ निकलीं आगे, जानें कैसे

नई दिल्लीः Who is Atishi marlena अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब दिल्ली को नया सीएम मिलने जा रहा है। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित के बाद वह आम आदमी पार्टी से तीसरी महिला मुख्यमंत्री होगी। कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी को ही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। आखिर में अब उन्हें ही दिल्ली की कमान दी गई थी।

Read More : HMD Skyline Price in India: 108MP OIS कैमरा और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ HMD ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और Specifications 

Delhi New CM Name अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद सीएम पद की रेस में कुल 7 नाम शामिल थे। इनमें पहला नाम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का था। हालांकि, विधायक न होने की वजह से उनकी दावेदारी शुरू से ही कमजोर थी। इसके अलावा मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान और कुलदीप कुमार भी सीएम के रेस में शामिल थे। सौरभ भारद्वाज तो खुलकर अपनी दावेदारी के बारे में मीडिया से बात की थी। इसी तरह गोपाल राय की दावेदारी के पीछे उनकी वरिष्ठता को बताया जा रहा था। गोपाल राय केजरीवाल सरकार में सबसे सीनियर मंत्री थे।

Read More : CG News : पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर अब सीधे नपेंगे कलेक्टर, सीएम साय बोले- कान खोलकर सुन ले अधिकारी… 

अरविंद के जेल जाने के बाद संभाला मोर्चा

दिल्‍ली सीएम के रूप में आतिशी का नाम चौंकाता नहीं है। दिल्‍ली सरकार में केजरीवाल की वे स्‍वाभाविक उत्‍तराधिकारी हैं। शराब घोटाले में केजरीवाल के अलावा मनीष सिसौदिया का भी नाम आया था। ऐसे में उनके जेल जाने के बाद उनके लगभग सभी मंत्रालय आतिशी को ही सौंपे गए थे। केजरीवाल और सिसौदिया की अनुपस्थिति में आतिशी दिल्‍ली सरकार का चेहरा बन गई थीं। वे न सिर्फ पार्टी के भीतर के काम देख रही थीं, बल्कि केजरीवाल पर हमलावर बीजेपी का भी मुकाबला कर रही थी। एक तो तेजतर्रार, ऊपर से केजरीवाल की भरोसेमंद भी। इन दो बातों ने आतिशी के बायोडेटा को बहुत मजबूत बना दिया।

Read More : Sukma Hatyakand: सुकमा हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने अब तक 17 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

राजनीतिक करियर

Who is Atishi marlena आतिशी आम आदमी पार्टी की शुरुआत के समय ही पार्टी में शामिल हो गई थीं। 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मैनिफेस्टो का मसौदा समिति की अहम सदस्य थीं और पार्टी के गठन और नीतियों को निर्धारण में भी अहम भूमिका निभाई। बाद में आतिशी ने आम आदमी पार्टी के मुद्दों को रखने के लिए प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी निभाई। आतिशी ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में भी काम किया और उनके जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय का भी काम संभाला।

Read More : मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे, गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया लेखा-जोखा, चुनाव प्रक्रिया को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

ऑक्सफोर्ड विवि से पढ़ी हैं आतिशी

आतिशी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और त्रिप्ता वाही के घर पैदा हुईं। आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्प्रिंगडेल स्कूल से की, सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शेवनिंग स्कॉलरशिप पाकर मास्टर की डिग्री हासिल की। कुछ साल बाद, उन्होंने शैक्षिक अनुसंधान में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से अपनी दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की। आतिशी ने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में 7 साल बिताए, जहां वह जैविक खेती और प्रगतिशील शिक्षा प्रणालियों से जुड़ीं साथ ही कई NGO के साथ भी काम किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button