New CM in Delhi: आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, आप विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/breaking-news-10-1-12-1-1-2-6-10-Gw6rZm-780x470.jpeg)
नई दिल्ली: Atishi Marlena New CM in Delhi दिल्ली में नए सीएम के नाम पर आज फाइनल मुहर लग गई है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद आज दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। जिसके बाद Atishi Marlena को नए मुख्यमंत्री बनाने पर मुहर लगी।
Atishi Marlena New CM in Delhi इसके बाद अब दिल्ली के अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और आज वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है। बता दें कि केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे।
बता दें कि दो दिन पहले रविवार को पार्टी के कार्यालय पर समर्थकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल के बतौर मुख्यमंत्री जेल से सरकार चलाने को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर थीं। 13 सितंबर को सीबीआई केस में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का फैसला किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp