मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हैलीपैड में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हैलीपैड में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
कवर्धा, 14 सितम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस भी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय का हैलीपेड में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि, सामाज के पदाधिकारियों और जिला के अधिकारियो ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री भुवनेश्वर चंद्राकर, श्री वीरेन्द्र साहू, श्री लालजी चंद्रवंशी, श्री मनीराम साहू, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, श्री जसविंदर बग्गा सहित जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री शशि कुमार उपस्थित थे।