छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली का पर्व सौहार्द वातावरण व शांति पूर्वक मनायें- आयुक्त अग्रहरि

दुर्ग! नगर निगम आयुक्त सुनिल अग्रहरि ने लोगों को होली की शुभकामनाए दी है और लोगों को होली पर्व का संदेश देते हुये अपील व अनुरोध कर कहा है कि होली के पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें। होली का पर्व आपके जीवन में खुशियों और प्यार का रंग लेकर आये मेरा ईश्वर से यही कामना है। उन्होंने कहा होली का त्योहार जागरुकता और क्रियाशीलता का संदेश देता है। अपने शहर में गंदगी को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करने में यह पर्व सहायक होता है। उन्होंंने जीवन में बिछे कष्ट दायक तत्वों को दूर कर अपने गली और मोहल्ले की गंदगी को साफ करके स्वच्छता और शुद्धता का वातावरण निर्मित करें।

उन्होंने शहर वासियों से अपील कर कहा कि अनावश्यक और हानिकारक वस्तुओं को हटा देवेंए नालीए गड्डेए कीचड़ कचराए पेंटस् आदि से होली न खेलें। पेड़ पौधों को न कांटेए डामरीकृत सडक़ पर होलिका दहन न करेंए इससे सडक़ खराब होगीए बिजली की तार व पोल के नीचे होली न जलाएॅ गंभीर दुर्घटना होने की प्रबल संभावना होती है। सभी लोग गुलाल व चंदन का टीका लगाकर त्योहार को हर्षोल्ला के साथ मनाएॅ । त्योहार के दौरान पानी का अपव्यय न करेंए व्यर्थ बर्बाद न करें।

Related Articles

Back to top button