गुरू घासीदासजी की जयंती 18 दिसम्बर को जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेगी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191021-WA0040.jpg)
गुरू घासीदासजी की जयंती 18 दिसम्बर को जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेगी
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- गुरूघासीदास जी की जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा की दुकानों, फुटकर दुकानों तथा भण्डारण मद्य भण्डागार को बंद करने के निर्देश दिये है। इसी तरह उन्होने जिले में स्थित आसवनी मे. भाटिया वाईन मर्चे. प्रा.लि.धूमा में मदिरा परेषण का आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेशित किया है। उन्होने इस आदेश का पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100