विश्व दिव्यांगता दिवस को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित दिव्यांग बच्चों को दया नहीं बल्कि उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता
विश्व दिव्यांगता दिवस को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
दिव्यांग बच्चों को दया नहीं बल्कि उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र समावेशी शिक्षा के अंतर्गत जिले में 3 दिसम्बर विश्व दिव्यांगता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पं. शिवकुमार पाठक सभाकक्ष बीआरसाव
शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए समूहवार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा
लिया। जिला मिशन समन्वयक श्री व्हीपी सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होने कहा कि दिव्यांग बच्चों में विशेष क्षमता होता है। उन्हे दया की नहीं बल्कि उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता होती है। उनकी छिपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होनी चाहिए। कार्यक्रम को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि दिव्यांग शब्द अपने आप में ईश्वर की अलौकिक कृति है। जिसमें विशेष प्रतिभा से ओतप्रोत होते है। जो अवसर की कमी के कारण दिखाई नहीं देते। ऐसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु शिक्षकों और समाज के लोगांे को संवेदनशील का परिचय देना चाहिए।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री सिंह ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवीं मिनी ग्रूप, कक्षा छठवीं से आठवीं तक जूनियर ग्रूप और कक्षा नवमी से बारहवीं तक सीनियर ग्रुप तीन समूहों में विभाजित कर समूहवार खेलों का प्रदर्शन कराया गया। इसके अंतर्गत बालक-बालिकाओं ने कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, साॅफ्ट बाॅल, गोला तथा तवा फेंक, मटका फोड़ और 25 मीटर से 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ सहित अन्य खेलों का उत्साहवर्धक भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर एपीसी आईड एके कश्यप, एपीसी श्रीमती माया सिंह, श्री पीसी दिव्य, एपीसी आरएमएसए श्री आकाश परिहार, बीआरसीसी श्री डीसी डाहिरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री खलील खान सहित जिले के सभी विकासखण्ड के प्रतिभागी, दिव्यांग छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100