Uncategorized

Additional Collector Bribery Case: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति एक बार फिर आई सामने, रिश्वत लेते पकड़ाए अपर कलेक्टर को CM ने किया निलंबित

भोपाल। Additional Collector Bribery Case: भ्रष्टाचार के खिलाफ CM यादव की जीरो टॉलरेंस की नीति एक बार फिर सामने आई है। सीएम यादव ने मध्य प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अपर कलेक्टर, जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि, नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें।

Read More: #BigPictureWithRKM: CJI चंद्रचूड़ के घर PM मोदी के गणेश पूजा पर क्यों मचा है बवाल?.. आखिर कौन खड़ा कर रहा इस पर विवाद, देखे बिग पिक्चर

बता दें कि, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी ने फरियादी से बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कर्रवाई करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद अपर कलेक्टर ने 20 हजार रुपए की डिमांड करते हुए फरियादी से 10 हजार की पहली किस्त ले ली। गुरुवार को दूसरी किस्त के रूप में 5 हजार लेते हुए लोकायुक्त ने अपर कलेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी अशोक कुमार को लोकायुक्त गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गई।

Read More: Waqf Board Bill: सियासत का अखाड़ा, ‘वक्फ’ पर दंगल!, क्या वक्फ पर देश की सियासत दो हिस्सों में बंट चुकी है? 

Additional Collector Bribery Case: वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को निलंबित कर दिया और कहा कि, नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button