Uncategorized
CM Mohan Yadav Samiksha Baithak : सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलाई बैठक..अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर होगी चर्चा

भोपाल। CM Mohan Yadav Samiksha Baithak : मध्यप्रदेश में मौसम का कहर देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इतना ही नहीं कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। अतिवर्षा की स्थिति से निपटने के कार्यों की समीक्षा के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज बैठक बुलाई है। सीएम मोहन यादव सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री निवास के समत्व कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
समस्त संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर आफ पुलिस, जिला कलेक्टर, एसपी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। डीजीपी, डीजी होम गार्ड, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जल संसाधन, गृह, पंचायत एवम ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क की प्रत्यक्ष में उपस्थिति होगी।